शनिवार, 8 सितंबर 2018


Keyboard Function Keys - 

                       Keyboard में सबसे उपरी भाग में F1 से लेकर F12 तक 12 कुंजिया होती हे जिन्हें फंक्शन कुंजिया कहा जाता है 




F1 -जब भी आप कोई सॉफ्टवेयर उपयोग कर रहें हो तो उस समय F1 कीज दबाने पर उसकी हेल्प विंडो ओपन होती है |
F2 -इससे आप किसी भी फाइल, फोल्डर, फोटो इत्यादि का नाम बदल सकते हैं इसके लिए पहले उस पर माउस क्लिक करें फिर F2 प्रेस करें और कोई भी दूसरा नाम टाइप कर पायेगें |
F3 -इंटरनेट चला रहें हो या किसी फाइल में काम कर रहें हो F3 दबाने पर उसका सर्च बार ओपन होता है जिसमें आप सर्च कर सकते हैं |
F4 -इसे Alt+F4 के साथ डेस्कटॉप पर दबा कर आप सिस्टम को शटडाउन यानि बंद कर सकते हैं | लेकिन अगर आप किसी सॉफ्टवेयर में काम कर रहें हैं और वहाँ आप Alt+F4 करेंगें तो वह सॉफ्टवेयर बंद हो जायेगा | MS Word में F4 के द्वारा Redo किया जा सकता है |
F5 -ये रिफ्रेश (refresh) करने के लिए काम आता है, इसे डेस्कटॉप पर दबाने से विंडो रिफ्रेश होगा और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते समय इसे दबाने से वह सॉफ्टवेयर रिफ्रेश होगा | इसके द्वारा नोटपैड में वर्तमान तारीख और समय भी कर्सर के स्थान पर टाइप किया जा सकता है |
F6 -इस कीज को ब्राउज़र में दबाने पर कर्सर सीधा ब्राउज़र के सर्च बार यानि एड्रेस बार में जाता है |
F7 -माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल या पॉवरपॉइंट इस्तेमाल करते समय इसे दबा कर आप उसमें स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक को चेक और सही कर सकते हैं |
F8 -कंप्यूटर में इस कीज से आप कंप्यूटर को बूट कर सकते हैं | जैसे: विंडो या बूट सेटिंग्स इत्यादि के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं |
F9 -इससे Word Document को Refresh किया जाता है |
F10 -इससे आप किसी भी सॉफ्टवेयर के मेनू को ओपन कर सकते हैं , इसे दबाते ही सॉफ्टवेयर का मेनू सेलेक्ट हो जायेगा और फिर आप उसे माउस क्लिक कर ओपन कर सकते हैं |
F11 -इससे आप किसी ब्राउज़र को फुल स्क्रीन पर कर सकते हैं और फिर इसे ही दबा कर उसे नार्मल मोड में भी ला सकते हैं |
F12 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल या पॉवरपॉइंट में इसे दबा कर आप सेव करे हुए फाइल को फिर से सेव यानि Save as कर सकते हैं, और Ctrl+F12 को एक साथ दबा कर आप पहले से सेव फाइल को ओपन कर सकते हैं | कंप्यूटर चालू करते समय बूट मेनू को ओपन करने के लिए भी F12 का प्रयोग किया जाता है |