सोमवार, 21 नवंबर 2022

सूचना :- महिला विभाग द्वारा प्रायोजित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवेदन स्वीकार करना प्रारंभ हो चूका है 


अंतिम तिथि :- 10-दिसम्बर-2022




जैसा की आप जानते है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष (2022-23) भी महिला विभाग द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना के अंतर्गत खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर पर नि:शुल्क RS-CIT कोर्स में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है|

इस वर्ष योजना में आवेदन हेतु विभाग द्वारा महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए आवेदक का JANAADHAR (जनाधार) में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है अतः जिन महिला आशार्थियों द्वारा अब तक JANAADHAR (जनाधार) में पंजीकरण नहीं करवाया है अथवा विवरण अपडेट नहीं है वे जल्दी से जल्दी यह कार्य पूर्ण कर योजना में आवेदन करें अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ विजिट करें


योजनान्तर्गत RS-CIT कोर्स खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर पर पूर्व वर्षो में भी संचालित हो चुके है |


 

RS-CIT

आयु

16 से 40 वर्ष

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

10वी पास



आयु की गणना 01-जनवरी-2022 पर पूर्ण आयु के अनुसार की जाएगी



ज्ञान केंद्र वार आरक्षण की स्थिति (RS-CIT कोर्स हेतु )


 

SC श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें

ST श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें

कॉमन मेरिट (सभी श्रेणी  शामिल)

ज्ञान केंद्र पर आवंटित होने वाली कुल सीटों में से आरक्षण की सीटों की स्थिति

18% Seat

14% Seat

Remaining

 

पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर यह देखा गया है की उपरोक्त RS-CIT कोर्स हेतु अक्सर आरक्षित श्रेणी हेतु सीटें आशार्थियों के उपलब्ध ना होने पर खाली रह जाती थी अतः अपने स्तर पर सभी श्रेणियों के पात्र आशार्थियों को जागरूक कर योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित करें |


महिला विभाग के विज्ञापन में आवेदन हेतु अंतिम तिथि 10-दिसम्बर-2022 प्रकशित की गयी है |




इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना की अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे -



खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर 


पुरानी यूको बैंक के सामने, सिखवाल बुक डिपो के पास, सदर बाजार, हरसौर 



इसी प्रकार की और जानकारी पाने के लिए हमारे YouTube Channel को अभी देखें और Subscribe करे ताकि हमारे द्वारा दी गयी नई जानकारी आप तक जल्दी पहुँच सके |
हमारे YouTube Channel पर RS-CIT Course और Computer Information से जुड़ी नई-नई जानकारियाँ आपको मिलती रहेगी |
धन्यवाद 

YouTube Channel Link - Bhujmal Tetarval

रविवार, 13 नवंबर 2022



ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पावर पॉइंट में ऑडियो क्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पावर पॉइंट प्रेजेंट टेंशन को और अच्छे तरीके से ऑडियो क्लिप के साथ बना सकते हैं स्लाइड शो करते समय इन ऑडियो क्लिप का प्रयोग करके आप बहुत ही अच्छा प्रेजेंट टेंशन बनकर तैयार कर सकते हैं