सूचना :- महिला विभाग द्वारा प्रायोजित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवेदन स्वीकार करना प्रारंभ हो चूका है |
अंतिम तिथि :- 10-दिसम्बर-2022
जैसा की आप जानते है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष (2022-23) भी महिला विभाग द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना के अंतर्गत खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर पर नि:शुल्क RS-CIT कोर्स में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है|
इस वर्ष योजना में आवेदन हेतु विभाग द्वारा महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए आवेदक का JANAADHAR (जनाधार) में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है अतः जिन महिला आशार्थियों द्वारा अब तक JANAADHAR (जनाधार) में पंजीकरण नहीं करवाया है अथवा विवरण अपडेट नहीं है वे जल्दी से जल्दी यह कार्य पूर्ण कर योजना में आवेदन करें | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ विजिट करें
योजनान्तर्गत RS-CIT कोर्स खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर पर पूर्व वर्षो में भी संचालित हो चुके है |
|
RS-CIT
|
आयु
|
16 से 40
वर्ष
|
न्यूनतम
शैक्षणिक योग्यता
|
10वी पास
|
आयु की गणना 01-जनवरी-2022 पर पूर्ण आयु के अनुसार की जाएगी
ज्ञान केंद्र वार आरक्षण की स्थिति (RS-CIT कोर्स हेतु )
| SC श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें | ST श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें | कॉमन मेरिट (सभी श्रेणी शामिल) |
ज्ञान केंद्र पर आवंटित होने वाली कुल सीटों में से आरक्षण की सीटों की स्थिति | 18% Seat | 14% Seat | Remaining |
पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर यह देखा गया है की उपरोक्त RS-CIT कोर्स हेतु अक्सर आरक्षित श्रेणी हेतु सीटें आशार्थियों के उपलब्ध ना होने पर खाली रह जाती थी अतः अपने स्तर पर सभी श्रेणियों के पात्र आशार्थियों को जागरूक कर योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित करें |
महिला विभाग के विज्ञापन में आवेदन हेतु अंतिम तिथि 10-दिसम्बर-2022 प्रकशित की गयी है |
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना की अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे -
खुशी कंप्यूटर सेंटर हरसौर
पुरानी यूको बैंक के सामने, सिखवाल बुक डिपो के पास, सदर बाजार, हरसौर