रविवार, 26 दिसंबर 2021
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
ऑपरेटिंग सिद्धांतों के आधार पर कंप्यूटरों का वर्गीकरण
1. Analog Computer
2. Digital Computer
3. Hybrid Computer
आकार, भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर कम्प्यूटरों का वर्गीकरण
1. Super Computer
2. Mainframe Computer
3. Mini Computer
4. Micro Computer
1. SUPER COMPUTER
यह कंप्यूटर डेटा के भंडारण क्षमता(Storage Capacity), प्रदर्शन (Performance) और डेटा के प्रोसेस (Processing) के मामले में सबसे शक्तिशाली होते है। पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया था जिसका नाम CDC 6600 था। सुपर कंप्यूटर बहुत ही ख़ास कंप्यूटर होते है, इनका उपयोग बड़ी और इम्पोर्टेन्ट खोजों और वैज्ञानिक काम के उद्देश्यों को करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर इनका उपयोग अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने और उनको नियंत्रित करने के लिए और अंतरिक्ष में खोज करने के लिए किया जाता है। सुपर कंप्यूटर को कार्य करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है और ये कंप्यूटर बहुत महँगे होते है।
Super Computer के कार्य : -
* मौसम की भविष्यवाणी : - सुपर कम्प्यूटरों का इस्तेमाल अनुमान लगाने, मौसम की भविष्यवाणी का, बरसात का, प्रकृति का और इन सब की तीव्रता का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।
* भूकम्प की जानकारी लेना : - सुपर कम्प्यूटर का इस्तेमाल भूकंप घटना की खोज करने के लिए भी किया जाता है। इनका इस्तेमाल प्राकृतिक गैस, कोयला और पेट्रोलियम जैसे संसाधनों की खोज करने के लिए भी करते है।
* संचार : - सुपर कंप्यूटर विभिन्न मशीनों, उपकरणों और व्यक्तियों के बीच संचार व्यवस्था को बढ़ाने में सहायक होतें है। सुपर कंप्यूटर के और भी कही उपयोग है।
कुछ प्रसिद्ध सुपर कंप्यूटर्स के नाम है -
PARAM Super computer भारत मे
Fujitsu's K Computer जापान में
IBM's Sequoia अमेरिका में
2. MAINFRAME COMPUTER
मैनफ्रेम कंप्यूटर भी बहुत महंगे होते है और इनका उपयोग सरकारी संगठनों में और बड़ी व्यावसायिक कंपनियों द्वारा व्यापार के संचालन के लिए किया जाता है। मैनफ्रेम कंप्यूटर भी बड़े कमरे रखे जाते है जहा इसे ठंडा रखने और दूसरी सुविधाएँ उपलब्ध होती हो। ये बहुत ही बड़ी मात्रा में डेटा को बहुत तेज गति से प्रोसेस कर सकते है। मैनफ्रेम कंप्यूटर बड़े व्यावसायिक बैंक, शिक्षा संस्थान और Insurance कंपनियों में अनेक ग्राहकों के डेटा को रखने के लिए किया जाता है।प्रसिद्ध मैनफ्रेम कम्प्यूटर्स के कुछ भाग -➢ FUJITSU's ICL VME मैनफ्रेम कंप्यूटर
➢ HITACHI's Z800 मैनफ्रेम कंप्यूटर
3. MINI COMPUTER
मीनी कंप्यूटर छोटे व्यापार में इस्तेमाल होते है। मिनी कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर की तरह शक्तिशाली नहीं होते है लेकिन फिर भी ये एक शक्तिशाली मशीनों की गिनती में आते है। इनका इस्तेमाल बड़ी या मध्यम वर्ग की कंपनियों और उत्पादन सदनों में किया जाता है। मिनी कंप्यूटर एक एकल उपयोगकर्ता और बहु उपयोगकर्ता की अवधारणा के अनुसार भी कार्य करते है।मिनी कम्प्यूटर्स के कुछ भाग -
➢K-202
➢ TEXAS INSTRUMENT TI-990
➢ SDS-92
4. MICRO COMPUTER
डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, PDA's, टेबलेट्स और स्मार्टफ़ोन आदि माइक्रो कंप्यूटर के प्रकार है। इन कंप्यूटरों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और ये बहुत तेज गति से इस्तेमाल किये जाने वाले कंप्यूटर है। ये कंप्यूटर सभी कंप्यूटरों से सस्ते होते है। ये एक सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है जेसे - शिक्षा, संचार, मनोरंजन और दुसरे उदेश्य ऑफिस के काम करने के लिए।रविवार, 31 अक्टूबर 2021
बुधवार, 8 सितंबर 2021
Keyboard के Special Characters के नाम
~
Tilde – टिल्डे
` Open
Quote – ओपन कोट्स
!
Exclamation mark – एक्सक्लेमेशन मार्क
@ at
symbol – एट सिम्बल
# hash
– हैश टैग
$
Dollar – डॉलर साइन
%
Percent – परसेंट
^
Caret – कैरेट
&
and symbol – एण्ड
सिम्बल
*
Asterisk – एक्टेरिस्क
( Open
Round brackets. – ओपन राउंड ब्रेकेट
)
Close Round brackets – क्लोज राउंड ब्रेकेट
–
Hyphen, minus or dash – हाइफन – माइनस – डेश
_
Underscore – अंडरस्कोर
+ Plus
– प्लस
=
Equal – इक्वल
{ Open
curly bracket – ओपन करली
ब्रेकेट
}
Close curly bracket – क्लोज करली ब्रेकेट
[ Open
bracket. – ओपन बाक्स
ब्रेकेट
]
Closed bracket – क्लोज
बाक्स ब्रेकेट
|
Vertical bar – वर्टीकल
बार
\ Backslash
– बैक स्लैश
/
Forward slash- फारवर्ड
स्लैश
:
Colon – कॉलन
;
Semicolon – सैमी कॉलन
”
Double quote – डबल कोट
‘
Single quote – सिंगल कोट
<
Less than – लैस दैन
>
Greater than – ग्रेटर
दैन
,
Comma – कॉमा
. Full
stop – फुल स्टॉप
या डॉट
?
Question mark – क्विश्चन
मार्क