आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें इसकी हम कामना करते हैं | वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हम Online तकनीक के मध्यम से कुछ न कुछ नया सीखते रहें |
22 May 2021 को RKCL द्वारा वर्तमान समय में Digital Marketing के महत्त्व को देखते हुए अपने सभी ज्ञान-केंद्रों हेतु एक्सपर्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसे सभी ज्ञान-केंद्रों द्वारा काफी सराहा गया था|
5 June 2021 को RKCL द्वारा वर्तमान समय में Personality Development के महत्त्व को देखते हुए अपने सभी ज्ञान-केंद्रों & Learners हेतु एक्सपर्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसे सभी दर्शक द्वारा काफी सराहा गया था|
22 June 2021 को RKCL द्वारा वर्तमान समय में Career Counselling के महत्त्व को देखते हुए सभी Rajasthan Board Students हेतु एक्सपर्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसे सभी दर्शक द्वारा काफी सराहा गया था|
इसी क्रम में RKCL द्वारा एक और ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है - Cyber Security (साइबर सुरक्षा)।
Important Note –
साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता अध्यनरत RS-CIT विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण Topic है क्यों की ये उनके RS-CIT कोर्स का भी हिस्सा है (RS-CIT Book Ref: - अध्याय 14 ; पेज नंबर 231-239)
Online Live Session Details
A. ऑनलाइन प्रशिक्षण का विषय: Cyber Security
B. तिथि: 14 Aug 2021 (शनिवार) - प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे
C. डिलिवरी प्लेटफार्म: RKCL यूट्यूब चैनल / फेसबुक channel पर लाइव प्रसारण (Live Broadcast)
YouTube: https://www.youtube.com/RKCLINDIA
Facebook: https://www.facebook.com/RKCLINDIA
आप यह प्रशिक्षण अवश्य अटेंड करें एवं आपके ज्ञान-केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे सभी लर्नर एवं इन्क्वायरी को भी यह वेबिनार अटेंड करने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि सभी इस पहल का लाभ ले सकें|
इस वेबिनार से आगामी समय में आपको व आपके लर्नर को अपने व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक क्षेत्र में काफी लाभ होगा |