Computer Architecture (कम्प्यूटर संरचना)
किसी एक या एक से अधिक लक्ष्यों
को प्राप्त करने के लिए कार्यरत इकाईयों के समूह को तन्त्र(System) कहते है। उदाहरण
के रुप मे विद्यालय एक तन्त्र(System) है, जिसकी इकाईयाँ है- शिक्षक, प्रधानाचार्य,
कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि। इसका लक्ष्य है शिक्षा प्रदान करना। इसी प्रकार
कम्प्यूटर भी एक तन्त्र के रुप मे कार्य करता है। कम्प्यूटर तन्त्र(Computer
System) से अभिप्राय कम्प्यूटर के भौतिक(Physical Units) भागों से है। कम्प्यूटर एक
इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो किसी कार्य को करने के लिए यूजर से डेटा इनपुट के रुप मे ग्रहण
करती है, उसे प्रोसेस करती है एंव उसके बाद अर्थपूर्ण सूचनाओं को आउटपुट के रुप मे
प्रदर्शित करती है।
कम्प्यूटर तन्त्र(Computer
System) मुख्यतः तीन भागों से मिलकर बना होता है।
1.System Unit(सिस्टम यूनिट) 2. Input Unit(इनपूट यूनिट) 3. Output Unit(आउटपुट
यूनिट)
1. System Unit(सिस्टम यूनिट) -
इसको CPU(Central Processing Unit – केन्द्रीय संसाधन इकाई) भी कहा जाता है। सीपीयू
को कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग है, यदि कम्प्यूटर मे
सीपीयू नही है तो कम्प्यूटर कोई भी कार्य नही कर सकता।
CPU को तीन भागों मे बाँटा जा
सकता है-
1. Control Unit(नियन्त्रण इकाई)
2. Arithmetic Logic Unit(अंकगणितीय
एंव तार्किक इकाई)
3. Memory Unit(मैमोरी इकाई)
1. Control Unit(नियन्त्रण इकाई)
- CPU मे Control Unit की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नाम के अनुरुप यह इकाई कम्प्यूटर
की सूचनाओ के आदान-प्रदान(Input-Output) पर तथा कम्प्यूटर के अन्य उपकरणो पर नियन्त्रण
रखती है।
2. Arithmetic Logic Unit(अंकगणितीय
एंव तार्किक इकाई) - यह यूनिट अंकगणितीय तथा तार्किक क्रियाएँ करती है। अंकगणितीय क्रियाओं
मे जोङ, बाकी, गुणा तथा भाग शामिल है। तार्किक क्रियाओं मे यह दो संख्याओं या डाटा
की तुलना कर निर्णय लेने का कार्य करता है। तुलना का परिणाम हाँ या नही मे होते है,
जिससे निर्णय लेने मे सहायता मिलती है।
3. Memory Unit(मैमोरी इकाई)
- कम्प्यूटर की मैमोरी वह इलेक्ट्रॉनिक स्थान है जहाँ डाटा, सूचना और प्रोग्राम संग्रहित
रहते है और आवश्यकता होने पर तत्काल उपलब्ध हो सकते है। यह इनपुट यूनिट द्वारा इनपुट
किए गए डेटा को प्रोसेस करने से पहले, प्रोसेसिंग के दौरान तथा प्रोसेसिंग के बाद स्थाई
या अस्थाई रुप से स्टोर करके रखती है।
2. Input Unit(इनपूट यूनिट)
- इनपुट युक्तियों की सहायता से User द्वारा कम्प्यूटर मे आंकङे, सूचनाएं तथा निर्देश
डाले जाते है। जिन उपकरणो के माध्यम से हम अपनी बात या आदेश कम्प्यूटर तक पहुंचाते
है उन्हे Input Device कहा जाता है। जैसे- की-बोर्ड, माउस, टच स्क्रीन, जॉयस्टिक आदि।
3. Output Unit(आउटपुट यूनिट)
- वे उपकरण जिनके द्वारा कम्प्यूटर उपयोगकर्ता को सूचना प्रदान करे वह आउटपुट उपकरण
कहलाते है। जैसे - मॉनिटर, प्रिन्टर, स्पीकर आदि।
इसी प्रकार की और जानकारी पाने के लिए हमारे YouTube Channel को अभी देखें और Subscribe करे ताकि हमारे द्वारा दी गयी नई जानकारी आप तक जल्दी पहुँच सके |
हमारे YouTube Channel पर RS-CIT Course और Computer Information से जुड़ी नई-नई जानकारियाँ आपको मिलती रहेगी |
धन्यवाद